झामुमो की अहम बैठक, मंत्री रामदास सोरेन की अध्यक्षता में बनाई गई रणनीति।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: बिस्टुपुर में झामुमो की बैठक, मंत्री सोरेन और विधायक रहे मौजूद। जमशेदपुर के बिस्टुपुर स्थित एक निजी होटल में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने की। बैठक में पूर्वी सिंहभूम जिले के वे 17 कमिटी मेंबर शामिल हुए, जिन्हें विगत महाधिवेशन में नियुक्त किया गया था। इस मौके पर विधायक मंगल कालिंदी, विधायक समीर मोहंती और विधायक संजीव सरदार समेत सभी जिला स्तर के सदस्य उपस्थित रहे।

सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का लिया गया निर्णय। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि सभी कमिटी सदस्य अब जिले के प्रत्येक प्रखंड में जाकर राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाएंगे। साथ ही, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि योजनाओं का लाभ सही लाभार्थियों तक पहुंचे। मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि झामुमो कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की उपलब्धियों को लोगों तक पहुंचाएंगे।

बीजेपी पर लगाया भ्रामक प्रचार का आरोप, झामुमो ने दिखाया सख्त रुख। मंत्री रामदास सोरेन ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर राज्य सरकार की योजनाओं को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि बीजेपी जनता को भड़काने का प्रयास कर रही है, जिसे झामुमो किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पार्टी जनता के बीच जाकर सच्चाई सामने लाएगी और सरकार की योजनाओं से लोगों को सीधे तौर पर जोड़ने का काम करेगी।