हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत देने से इनकार कर दिया।
1 min read
रांची
चारा घोटाला के अलग अलग मामलों में सजायाफ्ता लालू प्रसाद यादव को झारखंड हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है, झारखंड हाईकोर्ट ने लालू यादव को जमानत देने से इनकार करते हुए उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी। अब लालू प्रसाद यादव को फिलहाल जेल की सलाखों के पीछे ही रहना होगा।
गौरतलब है कि आज दुमका कोषागार अवैध निकासी मामले RC38 A/96 में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जमानत याचिका पर आज झारखंड हाइकोर्ट में सुनवाई हुई। करीब 3 घंटे तक चली सुनवाई के बाद लालू यादव को अदालत से आज बेल नहीं मिल पाया. 2 महीना हाफ सेंचुरी से कम होनें के कारण आज लालू यादव का बेल पिटीशन रिजेक्ट हो गया। अब 2 महीने के बाद फिर से बेल पिटीशन डाला जाएगा।