स्वास्थ मंत्री ने पूर्वी से किया पहली चलंत टीकाकरण वाहन का उद्घाटन।
जमशेदपुर : राज्य सरकार द्वारा टीकाकरण वाहन योजना चलाई जा रही है , इसी के तहत पूर्वी सिंहभूम जिले में पहली चलंत टीकाकरण वाहन का उद्घाटन स्वास्थ मंत्री बन्ना गुप्ता ने ऑनलाइन पद्धति से की। पहले चरण में दो चलंत वाहनों के साथ इसकी शुरुआत की गई है। वैसे राजधानी रांची में एक सप्ताह पूर्व ही इसकी शुरुआत हो चुकी थी। पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त तथा पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार के मौजूदगी में स्वास्थ्य मंत्री ने जिले के इस पहले चलंत टीकाकरण वाहन का उद्घाटन किया। ये वाहन उन लोगों के लिए उपलब्ध होगा जहां कम से कम 20 वैसे लोग होंगे जो टीकाकरण केंद्र तक पहुँचने में अक्षम होंगे। जिले के उपायुक्त सूरज कुमार ने कहा कि हेल्पलाइन नंबर पर जिले के किसी भी क्षेत्र के लोग इस टीकारण वाहन का लाभ लेने के लिए अप्पलाई कर सकते है ल। 20 लोगों का समूह एक स्थान पर एकत्र होने पर टीकारण वाहन उनके तय स्थान पर पहुँचेगा और वहीँ उनका टीकाकरण होगा। वहीं पोटका के विधायक संजीव सरदार ने कहा कि ग्रामीणों को इस वाहन से लाभ मिलेगा चूंकि वहां ऐसे बड़ी संख्या में लोग रहते है जो टीकाकरण केंद्र तक नही पहुँच पा रहे हैं।