तिलक में चांदी का कटोरा नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष ने मचाया बवाल, शादी तोड़ी, छह लोग घायल
1 min read
पटना:बिहार के पटना जिले के धनरुआ थाना क्षेत्र में एक तिलक समारोह के दौरान दूल्हा और दुल्हन पक्ष के बीच जबरदस्त विवाद हो गया। आरोप है कि तिलक के समय चांदी का कटोरा उपहार में नहीं मिलने पर दूल्हा पक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच लात-घूंसे चलने लगे और शादी का माहौल पूरी तरह बिगड़ गया।

घटना बुधवार रात की है जब कादिरगंज गांव से दुल्हन पक्ष के लोग तिलक चढ़ाने दूल्हा के गांव पहुंचे थे। उपहारों में चांदी का कटोरा नहीं देखकर दूल्हा पक्ष के लोग नाराज हो गए और तिलक में लाई गई बाइक व अन्य सामानों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई जिसमें छह लोग घायल हो गए। दूल्हे के परिजनों ने शादी तोड़ने का फैसला ले लिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दूल्हा पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लिया। दुल्हन पक्ष ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना एक बार फिर दहेज जैसी कुप्रथा और दिखावे की प्रवृत्ति पर सवाल खड़े करती है, जो समाज में आज भी गहराई से मौजूद हैं।