श्रीनाथ विश्वविद्यालय का “शंखनाद” : नए शैक्षणिक सत्र 2025-26 की भव्य शुरुआत।
न्यूज टेल डेस्क: श्रीनाथ विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को वार्षिक ओरिएंटेशन कार्यक्रम “श्रीनाथ शंखनाद 2025” का भव्य आयोजन किया। जमशेदपुर के एक्सएलआरआई ऑडिटोरियम में आयोजित इस समारोह में शिक्षा, उद्योग और प्रशासन जगत के दिग्गज एक साथ मंच पर नजर आए। कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे, झारखंड औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण के उप क्षेत्रीय निदेशक दिनेश कुमार रंजन, जेसीएपीसीएल के प्रबंध निदेशक अभिजीत अविनाश नैनोटी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे।

मुख्य अतिथि ने दी छात्रों को सीख और प्रेरणा
मुख्य अतिथि पूर्वी सिंहभूम के एसएसपी पीयूष पांडे ने विद्यार्थियों को इंटरनेट युग में आधुनिक शिक्षा पद्धतियों को अपनाने, रैगिंग व नशीले पदार्थों से दूर रहने और सोशल मीडिया का जिम्मेदाराना उपयोग करने की सलाह दी। उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने छात्रों को व्यक्तिगत विकास और सामाजिक जिम्मेदारी के बीच संतुलन बनाए रखने पर जोर दिया।

स्किल बेस्ड एजुकेशन पर फोकस : डीन जे राजेश
मीडिया से बातचीत में श्रीनाथ यूनिवर्सिटी के एडमिनिस्ट्रेशन डीन जे राजेश ने बताया कि विश्वविद्यालय स्किल बेस्ड एजुकेशन पर विशेष जोर देता है ताकि छात्रों को बेहतर रोजगार के अवसर मिल सकें। उन्होंने कहा कि अब तक 1500 विद्यार्थियों का प्रवेश हो चुका है और आज के दौर में करियर विकल्प पहले से कहीं अधिक व्यापक हो गए हैं। डीन ने छात्रों को सोशल मीडिया से बाहर निकलकर नई चीजें सीखने, किताबें पढ़ने और अपने कौशल को मजबूत करने की सलाह दी।