श्री श्री दक्षिणेश्वरी मां काली का भव्य श्रृंगार एवं विशेष पूजा संपन्न।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क : इस्ट प्लांट बस्ती स्थित श्री श्री दक्षिणेश्वरी काली मंदिर में आश्विन मास की अमावस्या के अवसर पर रविवार को मां काली का भव्य श्रृंगार एवं विशेष पूजा संपन्न की गई। इस अवसर पर मंदिर परिसर को सुंदर फूलों और रोशनी से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने मां काली के दर्शन कर आशीर्वाद लिया और दिनभर मंदिर में भक्तिमय माहौल बना रहा।

श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण
पूजा-अर्चना के बाद मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं के बीच भोग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष गलविंदर सिंह ग्वाले ने बताया कि प्रत्येक अमावस्या को मां काली की विशेष पूजा और भव्य श्रृंगार का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से प्रतिदिन पूजा होती है, लेकिन अमावस्या पर इसका विशेष महत्व होता है।

नवरात्र की शुरुआत का प्रतीक
अध्यक्ष ग्वाले ने बताया कि यह अमावस्या विशेष महत्व रखती है क्योंकि इसके बाद मां दुर्गा के नवरात्र की शुरुआत होती है, जिसमें नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है। कार्यक्रम को सफल बनाने में छोटू पाल, राजीव कुमार झा, उमाशंकर बेरा, हरिशचंद्र प्रसाद, अरुण प्रसाद, दुर्गानंद दुबे, रंजीत, सुजीत, अजीत सहित समिति के कई सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।