झारखंड में निजी स्कूलों की फीस बढ़ोतरी पर लगेगी लगाम, सरकार ने बनाई कमेटी
1 min read
                झारखंड:झारखंड के निजी स्कूलों के शुल्क निर्धारण को लेकर स्कूल और जिला स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा। यह कमेटी शुल्क बढ़ोतरी के कारणों पर विचार करेगी और फीस की मंजूरी देगी।

विद्यालय स्तर पर कमेटी में अभिभावक और शिक्षक शामिल होंगे। कमेटी के अध्यक्ष निजी विद्यालय प्रबंधन द्वारा मनोनीत प्रतिनिधि होंगे। कमेटी में विद्यालय के प्राचार्य, सचिव, तीन शिक्षक और चार माता-पिता शामिल होंगे।

जिला स्तर पर कमेटी का गठन उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा। कमेटी में जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला परिवहन पदाधिकारी, निजी विद्यालय के दो प्राचार्य, सांसद और विधायक, दो अभिभावक और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट शामिल होंगे।

कमेटी शुल्क बढ़ोतरी के कारणों पर विचार करेगी और फीस की मंजूरी देगी। कमेटी विद्यालय में गुणवत्ता युक्त शिक्षा के लिए विद्यार्थियों को उपलब्ध करायी जा रही सुविधा, प्रशासन और रख-रखाव पर होने वाले खर्च, शिक्षक और कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन, वार्षिक वेतन वृद्धि, विद्यालय की कुल आय में से विद्यार्थियों पर होनेवाला खर्च, शिक्षा के विकास और विद्यालय के विस्तार के लिए आवश्यक राजस्व समेत अन्य आवश्यक कारक को ध्यान में रखेगी।