कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में प्रथम संगठनात्मक बैठक आयोजित, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
1 min read
न्यूज़ टेल/गम्हरिया: (साहिल अस्थाना) सरायकेला खरसावां जिले के गम्हरिया स्थित कांग्रेस सेवा दल द्वारा संगठन को मजबूत करने हेतु बैठक जिला अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

जिसमें कांग्रेस सेवा दल को सरायकेला खरसावां जिले में किस तरीके से मजबूत की जाए एवं आने वाली 2024 की चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने पर चर्चा की गई। मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित वरीय कांग्रेस नेता फुल कांत झा ने कहा की आने वाले चुनाव में कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ अपने नेता राहुल गांधी के साथ खड़ी है।
उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा पूरी दुनिया को मालूम चल चुका है कि भाजपा जुमलेबाजों की सरकार है जिसका नतीजा आने वाले चुनाव में जनता भाजपा को उनके करतूत का आईना दिखाने का काम करेगी। वहीं पत्रकारों से बातचीत के दौरान कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष गौरीशंकर प्रसाद ने कहा की यह एक संगठनात्मक बैठक है जिसमें कांग्रेस सेवा दल को किस प्रकार शिखर तक ले जाना है इसकी चर्चा हुई।

श्री प्रसाद ने कहा वह पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ कम से कदम मिलाकर चलेंगे एवं उनके साथ उनके दुख सुख में सदैव शामिल रहेंगे। कार्यक्रम के मध्य कांग्रेस सेवा दल से जुड़ने वाले तमाम लोगों का मुख्य अतिथि द्वारा फूलों का माला पहनकर भव्य रूप से स्वागत किया गया। सरायकेला जिला के नव मनोनीत मीडिया प्रभारी सुनीता ओझा ने कहा कि वह संगठन द्वारा जताए गए भरोसे पर पूर्ण रूप से खरा उतरेंगी। एवं सोशल मीडिया के माध्यम से संगठन को मजबूत करने का पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने जिला अध्यक्ष श्री प्रसाद को संगठन में जोड़ने हेतु धन्यवाद देते हुए वादा किया कि वह अच्छे कार्य कर कांग्रेस सेवा दल को आगे बढ़ाने के साथ-साथ पार्टी के उद्देश्य को जन-जन तक पहुंचाने का पूर्ण प्रयास करेंगी। मौके पर सरायकेला खरसावां जिला मीडिया प्रभारी सुनीता ओझा, जिला उपाध्यक्ष सह ईचागढ़ विधानसभा प्रभारी सत्य प्रकाश, खरसावां विधानसभा प्रभारी कृष्ण चंद्र सोय, जिला महासचिव संतोष मालाकार, जिला सचिव विजय रजक, अमित कुमार सिंह, इंद्रकांत झा एवं अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।