जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की पहली बैठक संपन्न, विमान हादसे में मृतकों को दी श्रद्धांजलि।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति की वर्ष 2025 की पहली कार्यकारिणी बैठक आज भालुबासा स्थित मिस्टी इन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अचिंतम गुप्ता ने की। शुरुआत में गुजरात में हुए विमान हादसे में मृत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से आने वाले दुर्गा पूजा की तैयारियों के लिए अभी से कमर कसने की अपील की।

धार्मिक ही नहीं, अब सामाजिक क्षेत्रों में भी सक्रिय भूमिका निभाएगी समिति।
बैठक में अहम निर्णय लिया गया कि समिति अब धार्मिक आयोजनों के साथ-साथ सामाजिक क्षेत्रों में भी अपनी भागीदारी निभाएगी। इसी कड़ी में 13 जुलाई को एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें शहर की सभी दुर्गा पूजा समितियां और विभिन्न सामाजिक संगठन हिस्सा लेंगे। समिति के महासचिव आशुतोष सिंह ने बीते वर्ष के कार्यों की समीक्षा के साथ आगामी पूजा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की।

शांति और समन्वय के साथ पूजा संपन्न कराना प्राथमिकता, नए नामों पर भी विचार
बैठक में शहर की पूजा समितियों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर चर्चा की गई और उन्हें समय रहते हल करने पर सहमति बनी। खासकर नए जिला प्रशासन से समन्वय स्थापित कर अधूरे कार्यों को समय पर पूर्ण करना एक बड़ी चुनौती मानी जा रही है। समिति ने जमशेदपुर के नए भौगोलिक परिवेश में शांतिपूर्ण पूजा आयोजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का निर्णय लिया। इसके अलावा कुछ नए सदस्यों के नाम भी प्रस्तावित किए गए, जिन पर समिति जल्द ही घोषणा करेगी। बैठक का समापन कार्यकारी अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।