विधायक प्रतिनिधि अंसार खान के नेतृत्व में फूंका गया भाजपा विधायक सीपी सिंह का पुतला
जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष विजय खान के निर्देशानुसार पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के जिला उपाध्यक्ष सह पश्चिम विधानसभा विधायक प्रतिनिधि मौलाना अंसार खान के नेतृत्व में क्रॉस रोड नंबर 14 जवाहर नगर अपने कांग्रेस पार्टी के आवासीय कार्यालय से बाहर भाजपा विधायक सीपी सिंह का पुतला दहन किया गया। मौलाना अंसार खान ने कहा उन्होंने हमारे नेता को जो गलत भाषा इस्तेमाल किया है। बन्ना जी अभी टेंपो लाइन टेकरी का आदत छूटा नहीं है। झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता जी के खिलाफ आसनसदिए टिप्पणी कर लोकतंत्र का मर्यादा का हनन किया है। सीपी सिंह को फौरन मंत्री बन्ना गुप्ता जी से माफी मांगनी चाहिए। अगर माफी नहीं मांगते हैं तो हर चौक चौराहों पर कांग्रेस पार्टी द्वारा पुतला दहन किया जाएगा।आज के पुतला दहन में मोहम्मद जीशान मिसयू मोहम्मद काशिफ मोहम्मद एहसास मोहम्मद यूसुफ मोहम्मद अदनान मोहम्मद काशिफ मोहम्मद अखलाक मोहम्मद आदिल आरजू खान आदि मौजूद थे।