साकची में भीड़ भाड़ वाले जगहों पर जिला प्रशासन ने चलाया अभियान चेतावनी देकर छोड़ा
जमशेदपुर : कोरोना आज के दौर का सबसे बड़ा डर जिसका भय आज के समय कोरोना का दूसरा वेग जाते ही लगभग समाप्त हो चला है जिस कारण सूबे से मिली कुछ छूट में लोग बाजार जैसे स्थानों पर बिना मतलब भीड़ लगा दे रहे है जिसे रोकने और कोरोना का तीसरा वेग से आगाह करने के लिए
जिला प्रशासन आज जमशेदपुर के साकची बाज़ार पहुची और दुकानदारों का क्लास लगाते हुए सभी को समझाया कहा आज जो मौत हुई उससे शिक्षा लेने की जरूरत है वरना कोरोना का तीसरा वेग को संभालना मुश्किल हो जाएगा। जिसको लेकर प्रशासन सावधान रहते हुए सभी को सावधान करने निकली है जिसमे लगातार फाइन की जा रही है।