श्रमिकों की मांगें पूरी, आंदोलन समाप्त।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: बहरागोड़ा स्थित शारदा प्रोजेक्ट के श्रमिकों की मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन का समाधान निकल आया। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के केंद्रीय प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी की पहल पर श्रमिकों और प्रबंधन के बीच बैठक हुई। बैठक में कंपनी के डायरेक्टर भी मौजूद रहे और गहन चर्चा के बाद सकारात्मक निर्णय लिए गए।

मजदूरी दर में बढ़ोतरी का फैसला
बैठक में श्रमिकों की मुख्य मांगों पर विचार-विमर्श किया गया। अंततः कंपनी प्रबंधन ने श्रमिकों की मांगों को स्वीकार करते हुए प्रतिदिन मजदूरी दर में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों पर भी सहमति जताई। इस फैसले के बाद लंबे समय से चली आ रही तनातनी समाप्त हो गई।

सौहार्दपूर्ण संबंधों की उम्मीद
पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी ने कहा कि श्रमिकों की जायज़ मांगों को पूरा करना आवश्यक था। उन्होंने प्रबंधन की सहयोगात्मक भूमिका की सराहना करते हुए उम्मीद जताई कि इस समझौते से श्रमिकों और प्रबंधन के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध और मज़बूत होंगे। समझौते के बाद श्रमिकों ने खुशी जाहिर की और कुणाल षाड़ंगी एवं कंपनी प्रबंधन का आभार व्यक्त किया।