सांप के काटने से गर्भवती महिला की मौत, तीन बेटियों के सिर से उठा मां का साया…!
1 min read
बिहार/नवादा : नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव में सांप काटने से एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। महिला 5 माह की गर्भवती बताई जा रही है। वही इस घटना से 3 बच्चियों के सिर से मां का साया उठ गया। बताया जा रहा है कि विपिन मिस्त्री की पत्नी अंटू देवी सुबह में एक कमरा से गोइठा निकाल रही थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसे काट लिया।
आनन-फानन में परिजनों द्वारा महिला को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।मिली जानकारी के अनुसार महिला को केवल 3 बेटियां है।
लोगों का कहना है कि पति तो सब दिन बाहर में कमाते रहे हैं। महिला के ऊपर ही बच्चियों को पालने एवं तैयार कर स्कूल भेजने की जिम्मेदारी थी। हर कोई को यह चिंता सता रही है कि तीनों बच्चियों की लालन पालन कैसे होगा। वहीं तीनों बेटियां अपनी मां के शव से लिपट कर उसे उठाने का प्रयास कर रही थी।