पति पत्नी सहित बच्चे की जलने से मौत : परिजनों को हत्या की आशंका
1 min readहजारीबाग : हजारीबाग लोहसिंहना थाना क्षेत्र के अपने मोहल्ले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। एक बच्चे के साथ-साथ उनके माता-पिता भी बुरी तरह से झुलस कर मौत की नींद सो चुके हैं ।

जब मध्य बगल वाले कमरे में रहने वाले परिजन बाहर निकले तो पाया कि मृतक के कमरे से धुवा निकल रहा है कमरे को खोलने जब लोग पहुचे तो पाया बाहर से कमरे के दरवाजे की कुंडी को तार से बंधा हुआ है दरवाजे को किसी तरह खोलने पाया गया कि तीनों जले हुए अवस्था में है. वही इस पूरे मामले से लोग काफी स्तब्ध हैं और कई तरह की अटकलें लगा रहे हैं वार्ड 19 के वार्ड पार्षद ने इस घटना की न्यायिक जांच की मांग की है वहीं पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया जलने से हुई मौत दिखाई दे रहा है। शव को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीं गहराई से इस पूरे मामले की छानबीन जारी है।