July 3, 2025

NEWS TEL

NEWS

अपराधियों ने इंडियन ऑयल एकाउंटटेंट को मारी गोली, 9 लाख 61 हजार लूट कर हुआ फरार।


देवघर
देवघर में बाइक पर सवार तीन अपराधियों ने इंडियन ऑयल एकाउंटेंट किंगशूक सामंता को अज्ञात तीन बाइक सवार अपराधियों ने गोली मार दी।साथ ही अपराधियों ने उसके पास से 9 लाख 61 हजार लूट कर फरार हो गए।घटना जसीडीह थाना क्षेत्र के मानिकपुर पेट्रोल पंप पुल के समीप घटी। आननफानन में घायल किंगशुक सामंता को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के बाद देवघर एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव व नगर थाना प्रभारी रतन सिंह पुलिस दल बल के साथ सदर अस्पताल पहुंचे।

एसडीपीओ विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि इंडियन ऑयल का एकाउंटेट जुबली पेट्रोल पंप से पैसे वसूल कर जसीडीह स्थित एसबीआई बैंक जमा करने जा रहा था। बैंक जाने के क्रम में अपराधियों ने घाट लगाकर घटना को अंजाम दिया।पुलिस लगातार छपेमारी कर रही है।जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।फिलहाल बता दे इंडियन ऑयल का घायल स्टॉफ खतरे से बाहर है।

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.