वज्रपात से पिता और बेटे की हालत गंभीर, हायर सेंटर रेफर
1 min read
बिहार : नालंदा जिला अंतर्गत नूरसराय थाना क्षेत्र के लखीचक गांव में शनिवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से पिता-पुत्र जख्मी हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से बेहतर इलाज के लिए दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
जख्मी रामेश्वर गोप के (33) वर्षीय पुत्र पवन कुमार एवं उसका पुत्र प्रिंस कुमार है।घटना के संदर्भ में परिजन ने बताया कि पवन कुमार अपने बेटे के साथ दालान में दूध दुहने का काम कर रहे थे। तभी बारिश के बीच एकाएक करकट पर ठनका गिर गया। जिसकी चपेट में आने से पिता-पुत्र जख्मी हो गए।ठनका गिरने के वाद मौके पर हड़कंप मच गया।
आनन-फानन में परिजन घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पिता पुत्र दोनों को रेफर कर दिया गया। गनीमत रही कि ठनका करकट पर गिरा नहीं तो किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता था।