अधिवक्ता मनोज झा की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है
राँची : अधिवक्ता मनोज झा की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है इस मामले को लेकर अधिवक्ताओं के द्वारा लगातार प्रदर्शन और बैठकों का दौर जारी है इसी कड़ी में झारखंड बार एसोसिएशन की आपात बैठक आज आयोजित की गई है जिसमें अधिवक्ता को न्याय और एडवोकेट प्रोटेक्शन की मांग को लेकर रूपरेखा तैयार की जाएगी बैठक की जानकारी देते हुए बैठक की जानकारी देते हुए बार एसोसिएशन सदस्य संजय कुमार विद्रोही ने कहा है कि झारखंड में आज अधिवक्ताओं की स्थिति दयनीय हो चुकी है अपराधी अधिवक्ताओं को अपनी गोलियों का निशाना बना रहे इसे देखते हुए झारखंड में भी एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू होना चाहिए। झारखंड हाई कोर्ट ने अधिवक्ता मनोज कुमार झा की हत्या के मामले में रांची एसएसपी को तलब किया. चीफ जस्टिस डॉ रवि रंजन एवं जस्टिस एसएन प्रसाद की अदालत ने किया तलब. अदालत ने कहा कि दिनदहा ड़े एक अधिवक्ता की हत्या हुई है और यह एक गंभीर मामला है. इसकी जांच तेजी से की जाये.. इसकी जांच तेजी से की जाए और आरोपियो को जल्द गिरफ्तार किया जाए. इस दौरान रांची एसएसपी ने कोर्ट को आश्वस्त किया कि वे इस मामले के खुलासे के नजदीक हैं. जल्द ही मुख्य आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।