बंगाल चुनाव: नंदीग्राम की लडाई पहुंची हाईकोर्ट फैसला कुछ ही देर में
हाईकोर्ट में सुनवाई बस कुछ ही देर में होने की खबर है। बताते चले की ममता बनर्जी को भाजपा प्रत्याशी शुभेंन्दु अधिकारी ने 1956 मतों के अंतर से हरा दिया था। ममता का गढ माना जाने वाला नंदीग्राम में शुभेन्दु अधिकारी ने बाजी मारी थी। उसको बाद ममता बनर्जी ने अरोप लगाते हुए। कलकता हाईकोर्ट पहुंच गयी थी। जिसकी आज सुनवाई कुछ ही देर में होने वाली है।