बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था, प्रशासन ने की घर से मतदान केंद्र तक लाने-ले जाने की सुविधा
झारखंड:घाटशिला उपचुनाव में मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष व्यवस्था की है। जिला प्रशासन की ओर से ऐसे मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने और मतदान के बाद वापस घर छोड़ने की सुविधा प्रदान की जा रही है। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी मतदाता शारीरिक असमर्थता या दूरी के कारण अपने मतदान के अधिकार से वंचित न रह जाए।

प्रशासन ने सभी बूथों पर व्हीलचेयर, वाहन और सहायता कर्मियों की व्यवस्था की है। साथ ही, पैरामेडिकल टीम भी तैनात की गई है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत चिकित्सीय सहायता दी जा सके। चुनाव अधिकारियों ने बताया कि यह कदम लोकतांत्रिक प्रक्रिया को समावेशी और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।