एक्टर रचाने जा रहे थे चौथी शादी फिर पत्नी ने कर दी सरेआम चप्पल से पिटाई !
मैसूर : तेलुगु फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के सौतेले भाई और अभिनेता नरेश इन दिनों अपनी शादीशुदा लाइफ में आए भूचाल को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ सप्ताह से ऐसा दावा किया जा रहा है कि उन्होंने 43 साल की एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश से चौथी शादी कर ली है। हालांकि, शनिवार को 59 वर्षीय नरेश ने इन ख़बरों का खंडन कर दावा किया कि पत्नी राम्या रघुपति तलाक का नोटिस भेजने के बाद से उन्हें बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। इस बीच रविवार को राम्या ने मैसूर के एक होटल में ठहरे नरेश पर चप्पल से हमला कर दिया।
पवित्रा लोकेश के साथ रिश्ते में हैं नरेश
सामने आ रही रिपोर्ट्स के मुताबिक महेश बाबू के सौतेले भाई नरेश कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा नरेश के साथ रिश्ते में हैं। रिपोर्ट्स तो यहां तक हैं कि दोनों ने गुपचुप शादी भी कर ली है। महेश बाबू के भाई नरेश, इससे पहले 3 बार शादी रचा चुके हैं। तीनों ही पत्नियों से उनका तलाक हो चुका है। ये सभी तलाक निजी वजहों से हुए। जिसके बाद नरेश अब अकेले ही रह रहे हैं। सुनने में आया है कि नरेश कन्नड़ एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश के साथ काफी लंबे वक्त से रह रहे हैं। जिसके बाद एक्ट्रेस अब नरेश के पारिवारिक कार्यक्रमों में भी नजर आ रही हैं।