November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

वीर शहीद निर्मल महतो की 37 वाॅ शहादत दिवस 8 अगस्त को मनाया जाएगा।

जमशेदपुर।आगामी 8 आगस्त 2024 को वीर शहीद निर्मल महतो की 37 वॉ शहादत दिवस मनाया जा रहा है । कार्यक्रम प्रात: 11:45 बजे शहीद स्थल चमारिया गेस्ट हाउस बिस्टुपुर में श्रद्धांजली अर्पण कार्यक्रम होगा ।इसके बाद मुख्य कार्यक्रम कदमा उलियान स्तिथ शहीद निर्मल महतो मैदान में दोपहर 1:00 बजे से विशाल जनसभा का आयोजन किया गया है । इस सभा में झारखंड राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन सहित माननीय मंत्रीगण ,सांसद सदस्य एंव माननीय विधायकगण उपस्थित रहेंगे ।अत: सभी जिला / प्रखंड/ नगर /पंचायत स्थरीय समिति एंव ज़िला के सभी वर्ग संगठनों के पदाधिकारी व सदस्यगण उलियान स्थित जनसभा के कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने को कहा गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.