स्वावलंबी झारखंड का 13वां वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह 26 जुलाई को, महामहिम राज्यपाल होंगे मुख्य अतिथि।

न्यूज टेल डेस्क: स्वावलंबी झारखंड माइक्रोवेलफेयर डेवलपमेंट सेंटर (एसजेएमडीसी) द्वारा 13वां वार्षिक लघु ऋण वितरण समारोह आगामी 26 जुलाई, 2025 को माईकल जॉन प्रेक्षागृह, बिष्टुपुर में आयोजित किया जाएगा। समारोह के मुख्य अतिथि झारखंड के महामहिम राज्यपाल श्री संतोष गंगवार होंगे, जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर जमशेदपुर पश्चिम के विधायक श्री सरयू राय, जमशेदपुर पूर्वी की विधायक श्रीमती पूर्णिमा साहू और प्रसिद्ध उद्यमी व समाजसेवी एस.के. बेहरा कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यह जानकारी केंद्र की बैठक में दी गई, जो बिष्टुपुर स्थित कार्यालय में संपन्न हुई।

महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में 2012 से हो रहा कार्य, अब तक 4000 से अधिक को मिला लाभ।
केंद्र के चेयरमैन मुरलीधर केडिया ने जानकारी दी कि स्वावलंबी झारखंड की शुरुआत वर्ष 2012 में की गई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य महिलाओं को छोटे व्यवसायों के लिए प्रोत्साहित करना और महाजनी कर्ज के जाल से बाहर निकाल आत्मनिर्भर बनाना रहा है। शुरुआत में 50 महिलाओं को लघु ऋण देकर यह यात्रा शुरू हुई थी, जो अब तक 4000 से अधिक महिलाओं तक पहुंच चुकी है। कई महिलाएं ऋण चुका कर दोबारा लाभ भी प्राप्त कर चुकी हैं, जिससे यह योजना अत्यंत सफल साबित हुई है।

राज्यपाल के स्वागत की तैयारी अंतिम चरण में, संगठन और मंच के प्रतिनिधि बैठक में रहे मौजूद।
सेंटर के निदेशक अशोक गोयल एवं बंदेशंकर सिंह ने बताया कि महामहिम राज्यपाल व अन्य अतिथियों के स्वागत को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। बैठक में स्वदेशी जागरण मंच के प्रांत प्रचार प्रमुख अमित मिश्रा, प्रांत युवा प्रमुख पंकज सिंह, जिला संयोजक राजपति देवी, सेंटर प्रभारी घनश्याम दास और मुकेश कुमार समेत कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। समारोह को सफल बनाने के लिए सभी पदाधिकारी समर्पित भाव से जुटे हैं।