टिंपलेट न्यू काली मंदिर कमेटी द्वारा जरूरतमंदों के बीच 51 कंबल, 51 साड़ी एवं 51 धोती का किया गया वितरण
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन प्लेट न्यू काली मंदिर कमेटी के द्वारा मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर असहाय एवं गरीबों के बीच 51 कंबल ,51 साड़ी एवं 51 धोती का वितरण किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जुस्को यूनियन के अध्यक्ष रघुनाथ पांडेय, गोलमुरी थाना प्रभारी राजीव रंजन, भाजपा नेता अमरजीत सिंह राजा, नीरज नवीन कुमार, राजेश सिंह अतिथि के रूप में शामिल हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य रूप से महामंत्री खोखन कुमार, बिपलब कुमार, देवाशीष झा, विश्वजीत पांडा , रजत नंदी आदि का सक्रिय योगदान रहा।
