तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- बिहार में बढ़ा अपराध और पलायन; JDU ने पलटवार करते हुए याद दिलाया ‘लालू राज’
1 min read
बिहार:बिहार की राजनीति में एक बार फिर आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है। पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर जोरदार हमला करते हुए राज्य में बढ़ते अपराध, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी के कारण हो रहे पलायन को लेकर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति लगातार बिगड़ रही है और जनता बदलाव चाहती है।

तेजस्वी यादव के इन आरोपों पर जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने भी तीखा जवाब दिया। पार्टी के प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि झूठ बोलकर तेजस्वी यादव जनता को गुमराह नहीं कर सकते। उन्होंने दावा किया कि बिहार में प्रति लाख जनसंख्या पर अपराध दर अन्य राज्यों की तुलना में कम है और राज्य की कानून-व्यवस्था पहले से बेहतर है।

JDU ने तेजस्वी को ‘लालू राज’ की याद भी दिलाई, जब राज्य में जंगलराज और अपराध चरम पर था। प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव को पहले अपने पिता के शासनकाल की स्थिति को देखना चाहिए, तब दूसरों पर आरोप लगाना चाहिए। ऐसे बयानों से सिर्फ राजनीतिक माहौल गर्म होता है लेकिन जनता सच्चाई को अच्छे से जानती है।