POK में भारतीय वायुसेना की एयरस्ट्राइक के बाद तेजस्वी यादव बोले – सरकार के साथ खड़े हैं 140 करोड़ भारतीय
1 min read
बिहार:भारतीय सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकवादियों के ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत एयरस्ट्राइक कर बड़ी कार्रवाई की है। इस सैन्य कार्रवाई के बाद देशभर में राजनीतिक प्रतिक्रियाएं तेज हो गई हैं। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि “इस लड़ाई में 140 करोड़ भारतवासी सरकार के साथ खड़े हैं।

तेजस्वी यादव ने भारतीय सेना की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि यह देश की अस्मिता और सम्मान की रक्षा करने वाला कदम है। उन्होंने कहा, “भारतीय सेना ने सिंदूर की रक्षा की है और हम सब इस ऐतिहासिक कदम में सरकार और सेना के साथ खड़े हैं।” साथ ही बिहार में इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर भी प्रशासन सतर्क हो गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के नाम से की गई इस एयरस्ट्राइक के बाद पटना समेत बिहार के कई इलाकों में मॉक ड्रिल की जा रही है। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं और गांवों तक निगरानी बढ़ा दी गई है। प्रधानमंत्री मोदी द्वारा इस अभियान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम देने के पीछे यह संदेश है कि भारत अब आतंक के खिलाफ निर्णायक युद्ध के लिए पूरी तरह तैयार है।