टाटा मेन हॉस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया।
1 min read
जमशेदपुर, 16 मई 2025: टाटा मेन हॉस्पिटल ने अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य में सप्ताह भर चलने वाले कार्यक्रमों के माध्यम से नर्सिंग समुदाय के समर्पण और सेवा भावना को सम्मानित किया। इस वर्ष की थीम “हमारी नर्सें। हमारा भविष्य। नर्सों की देखभाल से मज़बूत होती है अर्थव्यवस्था” ने नर्सों की भूमिका को केवल स्वास्थ्य सेवा तक सीमित न रखते हुए उन्हें सामाजिक और आर्थिक विकास के अहम स्तंभ के रूप में प्रस्तुत किया। मुख्य समारोह की अध्यक्षता टाटा स्टील के वाइस प्रेसिडेंट – कॉर्पोरेट सर्विसेज डी. बी. सुंदरा रामम ने की, जिसमें 850 से अधिक लोगों ने भाग लिया। टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव चौधरी और टाटा स्टील की जनरल मैनेजर – मेडिकल सर्विसेज, विनिता सिंह ने भी अपने विचार साझा करते हुए नर्सों के योगदान की सराहना की।
जमशेदपुर से लेकर जोड़ा तक विविध आयोजनों की श्रृंखला।टाटा मेन हॉस्पिटल ने जमशेदपुर, जामाडोबा, नोआमुंडी और जोड़ा सहित कई स्थानों पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए, जिनमें रक्तदान शिविर, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वास्थ्य शिविर और वाद-विवाद सत्र शामिल थे। जमशेदपुर में आयोजित एक दिवसीय रक्तदान शिविर में 45 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जिसमें महिला रक्तदाताओं की उल्लेखनीय भागीदारी रही। जामाडोबा में फ्लोरेंस नाइटिंगेल को श्रद्धांजलि और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए, जबकि नोआमुंडी में मोबाइल मेडिकल यूनिट की सहायता से गांव कांटाडिया में स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसमें मलेरिया जैसे रोगों की पहचान और उपचार किया गया।
शोध, सम्मान और संकल्प के साथ हुआ आयोजन संपन्न
जोड़ा में नर्स दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह, केक कटिंग और वाद-विवाद सत्र का आयोजन किया गया। इस दौरान 2024-25 सत्र के सर्वश्रेष्ठ शोधपत्र को सम्मानित किया गया। वहीं वेस्ट बोकारो में दीप प्रज्वलन, शपथ, राष्ट्रगान और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ मुख्य अतिथि अनुराग दीक्षित द्वारा प्रेरणादायक विचार प्रस्तुत किए गए। इन कार्यक्रमों ने नर्सिंग स्टाफ की निष्ठा, संवेदनशीलता और सेवा को नई पहचान देते हुए, उनके सतत समर्थन और सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणादायक पहल की।