तंज : नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं, उसको संभालकर रखिए :तेज प्रताप
1 min readपटना : सुशील मोदी को मंत्री नहीं बनाए जाने को लेकर आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने उनपर तंज कसा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ” केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले सभी नए मंत्रियों को शुभकामनाएं. सुशील मोदी जी के लिए ढेर सारी सांत्वनाएं. छोटका मोदीजी, नया कुर्ता-पायजामा जो सिलवाएं हैं, उसको संभालकर रखिए. जल्द तेजस्वी का शपथ ग्रहण होने वाला है, वहां दर्शकदीर्घा में एक कुर्सी आपके लिए रिजर्व रखा जाएगा.” लंबे समय चल रहे चर्चाओं के बीच बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार हुआ. कैबिनेट में शामिल हुए सभी 43 नए सांसदों ने राष्ट्रपति भवन के दरबार भवन में मंत्री पद की शपथ ली. बिहार से दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिली है. इनमें जेडीयू अध्यक्ष आरसीपी सिंह और एलजेपी सांसद पशुपति पारस शामिल हैं. राज्यसभा सांसद सुशील मोदी के भी कैबिनेट में शामिल होने की चर्चा थी, लेकिन आखिरी क्षण में उनके नाम को किनारे कर दिया गया.