तैलिक साहू महासभा ने मनायी महादानवीर भामाशाह की पुण्यतिथि
जमशेदपुर: अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के तत्वावधान में साकची (एमजीएम) स्थित भामाशाह गोलचक्कर पर महादानवीर भामाशाह जी की 426वीं पुण्यतिथि को गौरव दिवस के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व महासभा के जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने किया।इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भामाशाह जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और उनके त्याग व बलिदान को स्मरण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश साहू ने कहा कि आने वाले समय में भामाशाह गोलचक्कर पर महादानवीर भामाशाह जी की प्रतिमा स्थापित करने का कार्य जल्द ही किया जाएगा।उन्होंने भामाशाह जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जब युद्ध के समय महाराणा प्रताप आर्थिक संकट से जूझ रहे थे, तब उनके मित्र भामाशाह जी ने अपना पूरा खजाना राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए दान कर दिया। इसी महान दान के कारण वे इतिहास में दानवीर भामाशाह के नाम से अमर हैं।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिल महासचिव पप्पू साहू, सत्यदेव प्रसाद, अवधेश कुमार, आनंद गुप्ता साहू, समाज के जिला सचिव एवं वार्ड संख्या 10 के प्रत्याशी नीरज कुमार, गौतम शाह, कमलेश साहू, अजय साहू, बजरंगी शाह, विवेक गुप्ता, सुमित साहू, हर्ष गुप्ता सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे।
