56 छात्रों को टैगोर अकैडमी ने विद्यालय से निकाला
1 min read
जमशेदपुर : जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित टैगोर सोसाइटी एकेडमी में मंगलवार को परिजनों ने जमकर बवाल कर दिया।
दरअसल मंगलवार को स्कूल का रिजल्ट निकला, जिसमें कक्षा पांचवी से लेकर आठवीं तक के करीब 125 बच्चे फेल हो गए। जिसपर स्कूल प्रबंधन ने सख्त निर्णय लेते हुए कक्षा आठ के 52 बच्चों को टीसी थमा दिया।
जबकि छठी कक्षा के 4 बच्चों को टीसी थमाया। परिजनों का आरोप है कि स्कूल प्रबंधन द्वारा उनके बच्चों को प्रमोट किया जा सकता था मगर स्कूल में ऐसा ना करके बच्चों को सीधे फेल कर दिया ।
जिससे बच्चों का पूरा साल बर्बाद हो गया। इधर प्रबंधन ने साफ कह दिया है कि वैसे बच्चों को टीसी दिया गया है जिनका एजुकेशन लेवल शून्य रहा।
उन्हें हिंदी मीडियम में जाने की सलाह दी गई है। इन सभी बच्चों का साल भर स्कोर खराब रहा, उनके अभिभावकों को बार- बार चेतावनी देने के बाद भी वे नहीं माने जिस कारण प्रबंधन को सख्त निर्णय लेना पड़ा।
जिसके बाद परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया। देखते ही देखते पूरा स्कूल परिसर रणभूमि में तब्दील हो गया। घंटों चले हंगामा के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच वार्ता हुई।
जिसमें यह निर्णय लिया गया कि फेल हुए छात्रों के आखिरी 3 महीने के सिलेबस के आधार पर 2 माह बाद 5 विषयों की परीक्षा दोबारा ली जाएगी। पास करने वाले बच्चों को ही प्रमोट किया जाएगा। जिस पर परिजन शांत हुए।