जमशेदपुर में साकची गोलचक्कर पर स्वदेशी संकल्प अभियान का शुभारंभ, बड़ी संख्या में लोगों ने किया हस्ताक्षर
जमशेदपुर:स्वदेशी जागरण मंच जमशेदपुर महानगर की ओर से आज साकची गोलचक्कर पर स्वदेशी संकल्प अभियान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत लोगों से हस्ताक्षर करवा कर स्वदेशी के प्रति संकल्प दिलाने के साथ हुई। यह अभियान स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक श्रद्धेय दत्तोपंत ठेंगड़ी जी की जयंती के अवसर पर देशभर में आयोजित स्वदेशी संकल्प दिवस का हिस्सा है।कार्यक्रम का नेतृत्व जिला संयोजक राजपति देवी ने किया, जबकि मुख्य अतिथि के रूप में मंच के राष्ट्रीय परिषद सदस्य मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि “स्वदेशी विचारधारा को हर भारतीय को अपने जीवन में अपनाना चाहिए, क्योंकि यही आत्मनिर्भर भारत की नींव है।”इस अवसर पर प्रांत विचार विभाग प्रमुख डॉ. जटाशंकर पांडे और डॉ. अनिल राय ने भी अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी केवल आर्थिक स्वावलंबन का प्रतीक नहीं, बल्कि यह सांस्कृतिक आत्मगौरव का भी परिचायक है।अभियान में प्रांत युवा प्रमुख पंकज कुमार सिंह, राजपति देवी, संजीत सिंह, विकास साहनी, विकास जयसवाल, जयप्रकाश सिंह, उमेश सिंह, मनोज सखुजा, शारदा सिंह, किरणजीत कौर, प्रभा सिंह, सरोज सिन्हा, संजना साहू, वंदना राव, दुर्गा सिंह, प्रीती सिंह, सरिता गुप्ता, देव कुमार, सचिन कुमार और उषा श्रीवास्तव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने आम जनता से देशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा देने और विदेशी वस्तुओं के बहिष्कार का संकल्प लेने की अपील की।