रांची में ‘हर घर स्वदेशी’ मैराथन, राज्यपाल-संयुक्त मंत्री ने दिया आत्मनिर्भर भारत का संदेश
1 min read
रांची:ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में रविवार को आयोजित ‘हर घर स्वदेशी – घर घर स्वदेशी’ मैराथन में झारखंड की जनता को स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया गया। चार किलोमीटर लंबी इस दौड़ में राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार और केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ भी शामिल हुए, साथ ही एनसीसी कैडेट, खिलाड़ी, छात्र और शहरवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी ने स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग और जागरूकता फैलाने की शपथ ली।

राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वदेशी अपनाने का संकल्प व्यक्त किया है और देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए यह जरूरी है। केंद्रीय मंत्री संजय सेठ ने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में स्वदेशी की ताकत दिखाई गई और यह मैराथन आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक कदम है।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में कारगिल युद्ध में वीरगति प्राप्त शहीद कैप्टन विजयंत थापर के माता-पिता भी मौजूद थे। उनके पिता रिटायर्ड कर्नल वी. एन. थापर ने धावकों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि देश के लिए समर्पण का जज्बा हर भारतीय में होना चाहिए। पूरे कार्यक्रम में स्वदेशी अपनाने और देशभक्ति का संदेश गूंजता रहा।
