5 साल के बच्चे में दिखा मंकीपॉक्स का संदिग्ध लक्षण.…जाने पूरी ख़बर !
1 min read
उत्तरप्रदेश : लखनऊ के फैजुल्लागंज में संक्रामक रोगों का प्रकोप जारी है। इस बीच 5 साल के बच्चे में मंकीपॉक्स जैसे लक्षण मिलने के बाद सोमवार को जांच के लिए सैंपल KGMU भेजा गया है। सोमवार सुबह ही CMO ऑफिस से मेडिकल टीम फैजुल्लागंज के संस्कृतपुरम पहुंची।
बच्चे का हाल चाल लिया। एक्सपर्ट्स ने रेशेज देखकर मंकीपॉक्स नहीं, चिकनपॉक्स यानी चेचक की आशंका जताई। हालांकि सैंपल जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ ठोस कहने की बात कही।
लखनऊ के डिप्टी CMO डॉ. मिलिंद वर्धन ने बताया कि 2 डॉक्टर्स की अगुवाई में मेडिकल टीम ने इलाके का दौरा किया। बच्चे में जो लक्षण दिख रहे हैं वह मंकीपॉक्स जैसे नहीं चेचक जैसे नजर आ रहे हैं। आसपास के घरों का भी जायजा लिया गया।