रांची CISF जवान के बेटे और बेटी की संदेहास्पद मौत, घर पर ही मिली लाश, इलाके में सनसनी
1 min readराँची: राजधानी के धुर्वा इलाके में एक CISF में कार्यरत एक हवलदार के बेटे और बेटी की संदेहास्पद परिस्थिति शव मिलने से सनसनी फैल गई। HEC क्वाटर संख्या B2 373 में दोनों भाई बहन की लाश मंगलवार को पड़ी मिली। युवक का लाश बेड के ऊपर था, जबकि दूसरी युवती की लाश औंधे मुंह पड़ी थी और लाश के आस पास कुछ कुत्ते भी थे। अंदेशा लगाया जा रहा है कि यह लोग पेट लवर होंगे। पुलिस मौके पर पहुच कर छानबीन कर रही है। फिलहाल मौत की वजह सामने नहीं आ पाई है। जानकारी के अनुसार ये लोग पिछले कुछ दिनों से दोनों बच्चे बीमार चल रहे थे। सर्दी-खांसी और बुखार थी।
इस मौत को पुलिस कोरोना संदिग्ध भी मान कर चल रही है। इसलिए पुलिस पीपीई किट पहन कर शव का पंचनामा किया गया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा दिया गया।