तुलसी भवन में साहित्य भूषण सम्मान समारोह, सुरेश चन्द्र झा, हरिकिशन चावला और कन्हैयालाल अग्रवाल हुए सम्मानित
जमशेदपुर:महामना मालवीय एवं कविवर अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर 23 दिसंबर, मंगलवार को सिंहभूम जिला हिन्दी साहित्य सम्मेलन/तुलसी भवन द्वारा स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान, सांस्कृतिक संध्या सह लिट्टी भोज का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ साहित्यकार सुरेश चन्द्र झा एवं हरिकिशन चावला को स्वदेश स्मृति साहित्य भूषण सम्मान–2025 तथा कन्हैयालाल अग्रवाल को नवप्रारंभित शीतल दुबे साहित्य भूषण सम्मान–2025 से सम्मानित किया गया।

सम्मान स्वरूप साहित्यकारों को अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ, श्रीफल, सम्मान पत्र, स्मृति चिन्ह एवं 11 हजार रुपये की नगद राशि प्रदान की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता तुलसी भवन के उपाध्यक्ष रामनन्दन प्रसाद ने की, जबकि संचालन मानद महासचिव डॉ. प्रसेनजित तिवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती एवं महामना मालवीय तथा कविवर अटल के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन, पुष्पार्पण एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरका जैन विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति डॉ. अंगद तिवारी ने हिन्दी साहित्य के विकास में तुलसी भवन की भूमिका की सराहना की, वहीं विशिष्ट अतिथि संदीप मुरारका ने सम्मानित साहित्यकारों को बधाई देते हुए इसे प्रेरणादायक बताया।

सांस्कृतिक संध्या में विभिन्न कलाकारों की गीत प्रस्तुतियों ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया, जबकि अंतिम सत्र में सामूहिक लिट्टी भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में शहर के बड़ी संख्या में साहित्यकारों एवं उनके परिजनों की गरिमामयी उपस्थिति