सनी देओल की ‘जाट’ का ओपनिंग डे कलेक्शन रहा फीका, प्रमोशन में चूक और ‘अकाल’ से टक्कर पड़ी भारी
1 min read
बॉलीवुड डेस्क:सनी देओल की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘जाट’ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म से सनी देओल ने साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में भी कदम रखा है। रिलीज से पहले फिल्म को लेकर जबरदस्त बज़ बना था, लेकिन ट्रेलर लॉन्च के बाद प्रमोशन में आई ढिलाई ने इसका असर बॉक्स ऑफिस पर दिखा दिया। ट्रेड एनालिस्ट अतुल मोहन के मुताबिक, फिल्म पहले दिन 15-20 करोड़ की कमाई कर सकती थी, लेकिन अब ये गिरकर सिर्फ 9-10 करोड़ रह गई है।

प्रमोशन की कमी और ग्राउंड एक्टिविटी न के बराबर होने की वजह से फिल्म की ओपनिंग उम्मीद से कम रही।इसी बीच, गिप्पी ग्रेवाल और निमरत खेरा की पंजाबी फिल्म ‘अकाल’ भी आज ही रिलीज हुई, जिसने ‘जाट’ की कमाई पर और असर डाला। ‘अकाल’ को खासकर पंजाब और उत्तर भारत के दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट के अनुसार, ‘अकाल’ पहले दिन ‘जाट’ से बेहतर परफॉर्म कर सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे के वीकेंड में कौन सी फिल्म बाजी मारती है और दर्शकों का दिल जीत पाती है।