सुंदरनगर : बकाया रुपया मांगने पर किया मारपीट..
जमशेदपुर : सुदंरनगर थाना क्षेत्र के केड़ो चौक के पास के रहने वाले धर्मेंद्र साहू सीमेंट और रॉड का बकाया 30 हजार रुपये मांगने के लिए बबलु महतो के पास गये थे। तब बबलु महतो ने रुपये देने से इनकार कर दिया और उल्टे में धर्मेंद्र के साथ मारपीट करके घायल कर दिया। मारपीट करने में दीपक महतो, देवाशीष महतो और सोरेन सोरेन शामिल थे। धर्मेंद्र की जेब से 22 हजार 100 रुपये भी छिन लिया. घटना के बाद मामला थाने तक पहुंचा हुआ है। धर्मेंद्र ने बताया कि घटना के समय सभी लोगों ने मारपीट करने के बाद गले से सोने की चेन भी झपट लिया। किसी तरह से वे अपनी जान बचाकर वहां से भागे और घर पहुंचे। इसके बाद धर्मेंद्र को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।