जमशेदपुर में “एक नई उड़ान” द्वारा रक्तदान शिविर का सफल आयोजन, 68 यूनिट रक्त एकत्रित
1 min read
                जमशेदपुर:जमशेदपुर के खरकाई रोड स्थित K5/39 परिसर में सामाजिक संस्था “एक नई उड़ान” द्वारा 28 अप्रैल 2025 को एक रक्तदान शिविर का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में कुल 68 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया, जो जरूरतमंद मरीजों के लिए जीवनदायी साबित होगा। आयोजन का मुख्य उद्देश्य समाज में रक्तदान के महत्व को बढ़ावा देना और स्वास्थ्य सेवा के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।

इस रक्तदान शिविर में प्रमुख रूप से श्री सुमन पांडेय, प्रवीन कुमार,लक्ष्मण महतो, भूपेंद्र महतो, संतोष द्विवेदी, मुकुल कुमार सहित संस्था के अन्य सक्रिय सदस्य उपस्थित रहे। सभी ने लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया और इसे सबसे बड़ा मानव सेवा कार्य बताया। रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और धन्यवाद पत्र देकर सम्मानित किया गया।

“एक नई उड़ान” संस्था के सदस्यों ने बताया कि यह पहल आगे भी जारी रहेगी और भविष्य में और भी बड़े स्तर पर सेवा कार्यों का आयोजन किया जाएगा। संस्था का मुख्य संदेश है – “रक्तदान – जीवनदान”, जिसे हर नागरिक तक पहुँचाना उनका लक्ष्य है, ताकि एक स्वस्थ और जागरूक समाज की स्थापना की जा सके।