बिना परीक्षा दिए फेल हुए छात्रों ने जिला शिक्षा कार्यालय में जड़ा ताला
1 min readजमशेदपुर : जैक बोर्ड में बिना परीक्षा दिए फेल हुए छात्रों ने जिला शिक्षा कार्यालय में जड़ा ताला। कहा जबतक फैसला नही तब तक नही खुलेगा ताला ,रांची जाना पड़े तो आंदोलन होगा रांची में। जैक बोर्ड के द्वारा जारी रिजल्ट में गड़बड़ी होने के मामले को लेकर छात्र छात्राओं द्वारा शिक्षा विभाग के कार्यालय में तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों का कहना है 48 घंटा अल्टीमेटम देने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर बुधवार को शिक्षा विभाग में तालाबंदी की गई। और अपनी मांगे करती रही। बात नहीं बनने पर छात्र छात्राओं ने पुनः शिक्षा विभाग के गेट पर जमकर नारेबाजी की। मौके पर बिष्टुपुर थाना प्रभारी, साकची थाना प्रभारी, डीएसपी अनिमेष गुप्ता सहित ब्रज वाहन में पुलिसकर्मी पहुंच कर मामला को शांत कराने का प्रयास किया। छात्र छात्राओं के साथ समाजसेवी चंदन यादव ने जैक के प्रेसिडेंट अरविंद कुमार और शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के विरोध में जमकर नारेबाजी की। वितरण शिक्षा विभाग के डीओ सचितानंद दीपेंदु तिग्गा ने बताया कि इस मामले में शिक्षा विभाग कुछ नहीं कर सकता है इसके लिए छात्र-छात्राओं का जो भी मांग है लिखित दे विभाग को भेजा जाएगा जो भी कार्रवाई होगा उसकी जानकारी दी जाएगी। शिक्षा विभाग में तालाबंदी कर विरोध प्रदर्शन के दौरान एबीवीपी के कार्यकर्ता जहा साफ तौर पर छात्र नेताओं का कहना है की जबतक इंसाफ नही तब तक नही खुलेगा ताला। वही डीओ ने कहा सूचना बोर्ड तक पहुचा दी है अब फैसला उनके हाथों में है। जहा विधि व्यवस्था के लिए dsp मौके पहुचे और कहा किसी कीमत विधि वेवस्था नही बिगड़ने दिया जाएगा।