धातकीडीह में हाईटेक हाइड्रोलिक वेड एम्बुलेंस के साथ सेफ्टी ट्रेनिंग का आयोजन, छात्रों ने बताया जीवन बदलने वाला अनुभव।
1 min read
न्यूज टेल डेस्क: जमशेदपुर के धातकीडीह स्थित एक्सेल टेक्निकल इंस्टीट्यूट में आयोजित सेफ्टी फास्ट एड एवं डिजास्टर मैनेजमेंट एमरजेंसी प्रिपेयरेडनेस ट्रेनिंग का समापन अत्याधुनिक हाइड्रोलिक वेड एम्बुलेंस की मदद से किया गया। इस आठ दिवसीय प्रशिक्षण में छात्रों को न केवल मौखिक बल्कि लाइव प्रैक्टिकल प्रेजेंटेशन के माध्यम से भी जानकारी दी गई। प्रशिक्षुओं ने एक स्वर में इस प्रशिक्षण की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण उनके दैनिक जीवन में बेहद उपयोगी सिद्ध होगा।

अरिजीत सरकार की शिक्षण शैली ने मोहा दिल, छात्र बोले- “यह हमारे जीवन का यादगार प्रशिक्षण रहेगा”
सेफ्टी ट्रेनिंग प्रदान करने वाली टीम पीएसएफ के मुख्य ट्रेनर अरिजीत सरकार की पढ़ाने की शैली से प्रशिक्षणार्थी खासे प्रभावित नजर आए। मानव शरीर की संरचना, जलना-झुलसना, सीपीआर, सांप या कुत्ते के काटने पर प्राथमिक उपचार, स्ट्रेचर ड्रिल, फायर मैन लिफ्टिंग, गोल्डन ऑवर में जीवन रक्षक कदम, जैसे अति आवश्यक विषयों को प्रभावशाली ढंग से समझाया गया। छात्रों ने कहा कि यह सिर्फ एक ट्रेनिंग नहीं, बल्कि जीवन को बचाने की कला है।

सीपीआर, स्ट्रेचर ड्रिल और एम्बुलेंस लोडिंग की लाईव डेमो से मिला वास्तविक अनुभव।
प्रशिक्षण के अंतिम दिन धातकीडीह कम्यूनिटी सेंटर मैदान में लाइव डेमो के जरिए सीपीआर (गोल्डन आवर में पुनर्जीवन) और स्ट्रेचर ड्रिल के साथ एम्बुलेंस लोडिंग की तकनीक प्रस्तुत की गई। इन डेमो के माध्यम से छात्रों को यह समझाया गया कि आपातकालीन स्थिति में घायल व्यक्ति की जान कैसे बचाई जा सकती है। इस मौके पर प्रशिक्षक अरिजीत सरकार के साथ मोहम्मद दानिश और मोहम्मद राशिद आलम भी उपस्थित रहे।