रंभा संस्थान समूह के विद्यार्थियों ने पुस्तक मेला 2025 और रवीन्द्र भवन का किया शैक्षिक भ्रमण
1 min read
झारखंड: रंभा शैक्षणिक संस्थान समूह के विद्यार्थियों ने पुस्तक मेला 2025 और रवीन्द्र भवन का शैक्षिक भ्रमण किया, जहां छात्रों ने विभिन्न विषयों की पुस्तकों की खरीदारी कर ज्ञान का दायरा विस्तृत किया। रंभा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, रंभा कॉलेज, रंभा कॉलेज ऑफ नर्सिंग और रंभा कॉलेज ऑफ फार्मेसी के विद्यार्थियों ने अपनी रुचि एवं आवश्यकता के अनुरूप किताबें चुनीं और साहित्य, शिक्षा तथा नवीन जानकारियों से जुड़ने का अवसर प्राप्त किया। यह शैक्षणिक कार्यक्रम पुस्तकालय विभाग, एनएसएस विभाग और उन्नत भारत अभियान के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया था।

भ्रमण में प्राचार्या डॉ. कल्याणी कबीर, आईक्यूएसी इंचार्ज डॉ. गंगा भोला, डॉ. सुमन लता, डॉ. भूपेश चंद्र, लाइब्रेरियन दीपाली मंडल, डॉ. सतीश चंद्र, डॉ. दिनेश कुमार, मंजू गागराई, अमृता सुरेन, रश्मि लुगुन, डॉ. किशन, असिस्टेंट प्रोफेसर मुनमुन मुक्ता तिर्की, रिया रूचि तिग्गा और संदीप कुमार सिंह भी मौजूद रहे। विद्यार्थियों के इस दौरे का उद्देश्य ज्ञान-वृद्धि, पठन-पाठन के प्रति रुचि बढ़ाना और बौद्धिक विकास को प्रोत्साहित करना रहा।