शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने 16 फीट लंबी और साढ़े 3 फीट चौड़ी राखी बनाई
राँची : राजधानी रांची स्थित एक प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान के छात्रों ने 16 फीट लंबी और साढ़े 3 फीट चौड़ी राखी बनाई है। रक्षाबंधन के दिन इसे डोरंडा स्थित कल्पतरु वृक्ष को बांधा जाएगा। इस बाबत जानकारी देते हुए छात्राओं ने बताया कि, इसे तैयार करने में 15 दिन का समय लगा और कई सहपाठियों की मदद लेनी पड़ी. राखी को इको फ्रेंडली बनाया गया है ताकि लोगों को मैसेज भी दिया जा सके।