छात्र आजसू ने कॉलेज गेट पर वीसी को रोक लगाए कुलपति गो बैक के नारे
जमशेदपुर : अपनी विभिन्न मांगों के लेकर छात्र आजसू द्वारा लगातार कोल्हान यूनिवर्सिटी से इसे पूरा करने की मांग की जा रही है। छात्र आजसू ने मांगें पूरी न होने पर केयू के किसी भी अधिकारी के कॉलेजों पर प्रवेश से रोकने की भी चेतावनी दी गई थी। इसी क्रम में आज कोल्हान यूनिवर्सिटी के वीसी डॉ गंगाधर पांडा गोलमुरी स्थित एबीएम कॉलेज पहुंचे। हालांकि छात्र नेताओं को मामले की जानकारी हो गई थी और उन्होंने कॉलेज गेट के बाहर ही वीसी के वाहन को रोक दिया और नारेबाजी शुरू कर दी। वे कुलपति गो बैक के नारे भी लगा रहे थे।
हंगामे के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। छात्र नेताओं को समझाया गया। इसके बाद विरोध को देखते हुए कॉलेज के प्राचर्य कक्ष में वीसी के साथ उनकी वार्ता हुई। वार्ता के दौरान छात्र नेताओं ने सारी बातों को बताते हुए कहा कि सकरात्मक पहल किये बिना वे लोग उन्हें यहां से जाने नहीं देंगे। इसपर कुलपति ने सरकारी बीएड कॉलेज के प्राचार्यों के साथ बैठक कर फीस माफ करने संबंधी निर्णय लेने का आश्वासन दिया। इस दौरान एबीएम के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश दुबे, वर्कर्स कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष राजेश महतो, विकास रजक, मंगल कुमार, दीप सिंह, पंकज गिरी, बादल ठाकुर, मन्टु सतुआ, बपन घोष उपस्थित थे।