अंसार खान के मानगो के कई इलाके में कराई स्ट्रीट लाइट की मरम्मती
जमशेदपुर : झारखंड राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के निर्देशानुसार पश्चिम विधानसभा के विधायक प्रतिनिधि सह जिला उपाध्यक्ष एवं झारखंड प्रदेश कांग्रेस पार्टी अल्पसंख्यक विभाग कमेटी के सचिव अंसार खान के नेतृत्व में मानगो चौक से लेकर ओल्ड पुरुलिया मेन रोड होते हुए चेपा पुल तक स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया कुछ लाइट तार ना होने के कारण नहीं बन पाया है उन्हें भी जल्द से जल्द ठीक करा दिया जाएगा, मानगो मछली मार्केट से लेकर मानगो वर्कर्स कॉलेज होते हुए पुलिया रोड तक यहां भी तमाम स्ट्रीट लाइटो को ठीक कराया गया, इसके बाद जवाहर नगर रोड नंबर 14 ऊपर से लेकर नीचे रोड तक, फजल कॉलोनी हमजा मस्जिद रोड की सभी स्ट्रीट लाइटों को ठीक कराया गया। अंसार खान ने कहा एक हफ्ता पहले जो बारिश हुई थी उसके कारण काफी लाइटें खराब हो चुकी थी जो मेन ओल्ड पुलिया रोड पर काफी लाइट खराब थी मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निषात का मैं शुक्रिया अदा करता हूं आज उन्होंने इलेक्ट्रिशियन दो टीमों को भेजा। आज के कार्य करने के लिए मानगो नोटिफाइड के सिटी मैनेजर निशांत ने इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री रिंकू, दूसरे इलेक्ट्रीशियन मिस्त्री शाहनवाज, ऑटो ड्राइवर और हेल्पर श्याम, दूसरा ऑटो ड्राइवर और हेल्पर जितेंद्र को भेजा। आज के इस कार्य करने के लिए अंसार खान का सहयोग मोहम्मद अयूब मोहम्मद आकिब ने किया।