महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार को घेरने की बनी रणनीति
राँची : झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस कमेटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक झारखंड प्रदेश कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव झारखंड प्रभारी इमरान अली युवा कांग्रेस अध्यक्ष कुमार गौरव शामिल हुए। इस बैठक में महंगाई के मुद्दे पर चर्चा की गई। साथ में केंद्र सरकार को महंगाई के मुद्दे पर घेरने की रणनीति तैयार की गई है। साथ ही कोरोना काल के समय युवा कांग्रेस के द्वारा किये गए कार्यों की समीक्षा की गई । वही भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सह झारखंड प्रभारी इमरान अली ने कहा की कोरोना काल मे युवा कांग्रेस के कार्यों की पूरे देश भर में सराहना की गई। वही बैठक की अध्यक्षता कर रहे हैं युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कुमार गौरव ने भी युवा कांग्रेस के द्वारा कोरोना संक्रमण काल में किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि युवा कांग्रेस झारखंड ही नहीं देश भर में संक्रमण काल में एक अलग पहचान बना पाई है। साथ ही उन्होंने देश में बढ़ रही महंगाई के खिलाफ केंद्र सरकार की घोर निंदा की।