कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा शहरवासियों को सुनाएंगे शिव महापुराण कथा, परसुडीह निवासी ऑटो चालक कर रहे हैं नि: शुल्क सेवा, पहुंचा रहे सभी भक्तों को कथा स्थल, नहीं ले रहे ऑटो भाड़ा
1 min read
                न्यूज़ टेल/जमशेदपुर: (साहिल अस्थाना) जमशेदपुर के डोबो क्षेत्र काजू बागान एरिया में अंतर्राष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा 5 से 9 फरवरी तक शिव महापुराण कथा सुनाएंगे।
इस अवसर पर जमशेदपुर के सभी शिव भक्त उत्सुक हैं। अपने-अपने तरीके से सेवा प्रदान कर रहे हैं । इसी कड़ी में जमशेदपुर के परसुडीह निवासी ऑटो के माध्यम से निशुल्क सेवा लोगों को दे रहे हैं। किसी भी स्थल से अगर आप उनसे कांटेक्ट करते हैं तो आप तक पहुंचेंगे और आपको वहां से लेकर डोबो क्षेत्र ले जाएंगे ।

शिव महापुराण कथा का श्रवण करवाएंगे और उसके बाद कथा समापन के बाद आपको अपने घर या जिस स्थान भी आप उन्हें कहेंगे वहां छोड़ देंगे।
उन्होंने अपने ऑटो को भी सजा कर तैयार कर लिया है। उनका कहना है की वे इसलिए ये कार्य कर रहे हैं क्योंकि कोई भी व्यक्ति आर्थिक स्थिति कमजोर होने वश 500 या 1000 रुपए ऑटो भाड़ा नहीं दे पायेगा। इसलिए वे सभी को शिव महापुराण कथा का श्रवण कराने के लिए नि: शुल्क ऑटो सेवा दे रहे हैं।

आप भी अगर नि: शुल्क ऑटो सेव का लाभ उठाना चाहते हैं और कथा सुनना चाहते हैं तो ऑटो चालक के नंबर पर सीधा संपर्क कर सकते हैं।
नंबर: 7091533232