बढ़ती महंगाई, जातीय जनगणना और पेगासस के मुद्दे पर प्रदेश राजद का एक दिवसीय महाधरना
राँची : बढ़ती महंगाई, जातीय जनगणना और पेगासस जासूसी कांड के विरोध में झारखंड प्रदेश राजद ने मोराबादी मैदान में बापू वाटिका के समक्ष महाधरना द्वारा विरोध प्रदर्शन किया। राजद के झारखंड प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश यादव के नेतृत्व में इस महाधरना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस महाधरना कार्यक्रम में शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा केंद्र की महा झूठी और फरेबी सरकार जिसने देश के मतदाताओं को ठगने का काम किया है उसे बदलनी है । जिसने 2 करोड़ युवाओ को हर वर्ष रोजगार देने का वादा किया पर 2 युवाओ को भी नॉकरी नही दी। जबसे देश मे भाजपा की सरकार आयी है कमर तोड़ महंगाई है। देश मे सारे चीजों के दाम चंद्रलोक को छू रहा है। साथ ही कहा कि आज के इस एकदिवसीय महाधरना में पूरे झारखंड से राजद के लोग इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए आये जिन्होंने केंद्र की मोदी सरकार प्राण लिया है । वही प्रदेश राजद अध्यक्ष ने कहा कि आज पूरा देश कमर तोड़ महंगाई , बढ़ते पेट्रोलियम पदार्थों के मूल्यों की मार से कराह रहा है। यही देश।का किसान 200 से ज्यादा दिनों से काले किसान कानून के विरोध में सड़को पर बैठा है पर केंद्र की सरकार के कानो पर जु नही रेंगा है. इसलिए राजद इसका पुर जोर विरोध करने के लिए आज एक दिवसीय महाधरना पर बैठा है और जब तक हमारी मांगों को नही माना जाता है तो राजद आगे भी इसका पुर जोर विरोध करता रहेगा।