प्रदेश कांग्रेस ने राज्यपाल को सौंपा मेमोरेंडम, देश में फ्री वैक्सीनेशन की है मांग
1 min readराँची: झारखंड के कांग्रेस प्रेसिडेंट रामेश्वर उरांव और CLP नेता आलमगीर आलम आज राज्य भवन में झारखंड की राज्यपाल द्रोपदी मुर्मू से मुलाकात की और एक मेमोरेंडम सौंपा।

इस दौरान रामेश्वर उरांव ने कहा कि हमारी पार्टी द्वारा आदेश दिया गया था की हम सभी आपने आपने राज्य के राज्यपाल को मेमोरेंडम सोंपे। उन्होंने बताया की इस मेमोरेंडम का मुख्य मुदा केंद्र की वैक्सीनेशन नीति जिसको लेकर हमने प्रधानमंत्री को पत्र लिखा हैं और राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा हैं। केंद्र की इस वैक्सीनेशन नीति की बात करे तो सभी राज्य ना खुश हैं इस वैक्सीनेशन नीति से केंद्र सरकार के द्वारा 45+ के लोगो को तो फ्री वैक्सीन दे दी गई हैं, मगर 18+ के लोगो को ₹300 में वैक्सीन खरीदनी पड़ती हैं। इसलिए हमारा आग्रह है की पीएम केयर फंड से लोगो को वैक्सीन दिया जाना चाहिए।
वही आलमगीर आलम ने कहा कि हमने राज्यपाल से दो बिंदुओं पर बात की हैं, जिसमें एक फ्री यूनिवर्सल वैक्सिनेशन लोगो को दिया जाए और इस पैंडीमिक में बीजेपी वैक्सीन पर राजनीति करना बंद करे ।