स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक ने भाजपा नेता विकास सिंह के आग्रह पर पेश किया मानवता का मिशाल
जमशेदपुर : स्टेट बैंक ऑफ इंडिया डिमना रोड मानगो शाखा के शाखा प्रबंधक ने भाजपा नेता विकास सिंह के आग्रह पर पेश किया मानवता का मिशाल । मानगो पारस नगर के रहने वाले रामबली झा जो पोस्ट ऑफिस रोड में लिट्टी बेचा करते थे । अपने गांव दरभंगा जाते समय दरभंगा में ही बुरी तरह सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गए ।अभी दरभंगा के पारस अस्पताल में इलाजरत है माली हालत उनकी खराब है उन्होंने एसबीआई डिमना रोड में अपने बचत खाता में कुछ पैसे रखे थे जो इस समय इलाज के लिए संजीवनी का काम करता। लेकिन रामबली झा चुकी कोमा में है इसीलिए वह पैसा कैसे निकले इसकी समस्या उनके परिवार के सामने बड़ी जटिल हो गई थी उनके बेटे राहुल झा ने भाजपा नेता विकास सिंह से संपर्क कर अपनी पीड़ा बताई कहा कि पैसा के निकासी नहीं होगा तो शायद मैं अपने पिता को खो दूंगा । भाजपा नेता विकास सिंह राहुल झा के साथ स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के डिमना रोड शाखा में जाकर वहां के शाखा प्रबंधक हेमंत गोराई जी से मिल कर सारी परेशानी से शाखा प्रबंधक को अवगत कराया शाखा प्रबंधक ने कहा कि बिना खाता धारी के जानकारी में पैसा निकालना बैंक के नियम के विरुद्ध है इस पर विकास सिंह ने कहा कि आपके नेक काम से किसी की जान बच सकती है इस पर विकास सिंह के बातों से प्रभावित होकर शाखा प्रबंधक हेमंत गोराई ने पैसा निकासी का आदेश निर्गत किया। जिससे रामबली झा के बेटे के चेहरे में मुस्कान आ गई भाजपा नेता विकास सिंह ने तहे दिल से शाखा प्रबंधक हेमंत गोराई को धन्यवाद दिया । और उनके बेटे राहुल झा को हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया ।