भारत में जल्द शुरू होगी स्टारलिंक की सैटेलाइट फोन सेवा, एलन मस्क देंगे जियो-एयरटेल को टक्कर
1 min read
न्यूज़टेल डेस्क:स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क की कंपनी Starlink जल्द ही भारत में अपनी सैटेलाइट आधारित मोबाइल सेवा शुरू करने जा रही है। अब तक हाई-स्पीड ब्रॉडबैंड के लिए चर्चित रही स्टारलिंक, इस बार जियो और एयरटेल जैसी देश की बड़ी कंपनियों को मोबाइल नेटवर्क सेवा में चुनौती देने को तैयार है। रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी का शुरुआती डेटा प्लान करीब 10 डॉलर यानी लगभग 840 रुपये प्रति माह हो सकता है।

स्टारलिंक की योजना भारत में विशेष रूप से उन क्षेत्रों को कवर करने की है, जहां पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क नहीं पहुंच पाते। इसकी सेवाएं ग्रामीण और दुर्गम क्षेत्रों में बेहद कारगर साबित हो सकती हैं। हालांकि कंपनी के डेटा प्लान की कीमतें जियो और एयरटेल से थोड़ी अधिक होंगी, लेकिन सैटेलाइट नेटवर्क के फायदे को देखते हुए यह विकल्प बेहद प्रभावी माना जा रहा है। फिलहाल स्टारलिंक के 7,000 सैटेलाइट्स से दुनिया भर में लगभग 40 लाख यूजर्स को सेवा मिल रही है।

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने सैटेलाइट सेवाओं के लिए कुछ शुल्क निर्धारित किए हैं, जिसमें प्रति मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम शुल्क और एजीआर पर लेवी शामिल है। साथ ही, सेवा शुरू करने के लिए सरकार की अंतिम मंजूरी जरूरी है। विशेषज्ञों का मानना है कि शुरुआती चुनौतियों के बावजूद, भारत में डिजिटल विस्तार और इंटरनेट पहुंच के लिहाज से स्टारलिंक की सेवा एक बड़ा कदम साबित हो सकती है।