November 5, 2025

NEWS TEL

NEWS

दिलीप कुमार के निधन पर खेल जगत में शोक

1 min read

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार ने 98 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. दिलीप कुमार के निधन पर खेल जगत ने शोक जताया है. सचिन तेंदुलकर ने दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताते हुए कहा कि आपके जैसा कोई और नहीं हो सकता है. दशकों तक भारतीय सिनेमा पर राज करने वाले दिलीप कुमार ने मुंबई के हॉस्पिटल में आखिरी सांस ली. महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, ”दिलीप कुमार जी की आत्मा को शांति मिले. आपकी तरह कभी कोई दूसरा नहीं होगा.भारतीय सिनेमा में आपका योगदान अद्वितीय है और आपकी कमी खलेगी. सायरा बानो जी और परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं.” पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने सिनेमा पर दिलीप कुमार के असर को बयां करने के लिए उनकी बेहद लोकप्रिय फिल्म मुगल-ए-आजम का डायलोग बोला. उन्होंने लिखा, ”दिलीप कुमार के परिवार के प्रति संवेदनाएं. उन्होंने कहा ता तकदीरें बदल जाती हैं, जमाना बदल जाता है, मुल्कों की तारीख बदल जाती है, शहंशाह बदल जाते हैं, मगर इस बदलती हुई दुनिया में मोहब्बत जिस इंसान का दामन थाम लेती है, वो इंसान नहीं बदलता.” बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ने दिलीप कुमार को लीजेंड करार दिया. साइना ने ट्वीट किया, ”हिंदी सिनेमा के लीजेंड. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे सर.” पूर्व भारतीय क्रिकेटरों मदनलाल, हरभजन सिंह और इरफान पठान ने भी दिलीप कुमार के निधन पर शोक जताया. पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज पठान ने कहा, ”दिलीप साहब के अलावा कोई और ट्रेजेडी किंग नहीं होगा. भगवान आपकी आत्मा को शांति दे यूसुफ खान साहब. आपकी विरासत हमेशा बरकरार रहे.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © News Tel All rights reserved | Developed By Twister IT Solution | Newsphere by AF themes.